जोधपुर बेस से भरी फाइटर मिग-27 ने अपनी आखिरी उड़ान

वायुसेना का फाइटर मिग-27 ने अपनी आखिर उड़ान भरी है। क्योंकि आज मिग-27 के सभी विमानों को फेजआउट यानी बाहर कर दिए जाएंगे। आज इसने अपनी अंतिम उड़ान भरी है। करगिल युद्ध में इसने अपना जलवा पूरे विश्व को दिखाया था। इन विमानों का भारत की सुरक्षा में बड़ा योगदान रहा है। आपको बताते जाए कि ये विमान तीन दशक तक अपना पराक्रम दिखाते रहे हैं। मिग-27 की जोधपुर में एकमात्र स्क्वाड्रन-29 स्कॉर्पियो है, जिसमें 7 विमान हैं। मिग-27 ने करगिल युद्ध के दौरान भी शामिल हुआ था। पाकिस्तान इस विमान से डरकर इसे चुड़ैल नाम दे दिया था।