पंजाब भर में सीएए के विरोध में प्रदर्शन

पंजाब भर में सीएए के विरोध में प्रदर्शन
Spread the love

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मालेरकोटला पूरी तरह से बंद था। लुधियाना, जालंधर, पटियाला समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरे। मालेरकोटला में लोगों ने अपने घरों और दुकानों पर काली झंडियां लगाकर इस कानून के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।  मालेरकोटला में कमल सिनेमा रोड पर आयोजित विशाल रोष रैली को संबोधित करते जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने कहा कि मालेरकोटला वह ऐतिहासिक धरती है जिसे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की दुआ लगी हुई है। देश के बंटवारे के समय जब जगह-जगह पर दंगे हो रहे थे तो सिर्फ मालेरकोटला में अमन शांति थी।  बंटवारा हमारी आवाम नहीं चाहती थी लेकिन जिन्ना जैसे लोगों ने इसे आवाम पर थोपा था। जब कश्मीर में जुल्म हो रहा था तो पंजाब के सिख भाइयों ने पुरजोर आवाज उठाई। अमित शाह ने संसद में कहा कि मुसलमानों को इस कानून से डरने की जरूरत नहीं। वह उन्हें बताना चाहते हैं कि जब तक पंजाब में हमारे सिख भाई साथ हैं, हमें कोई खतरा नहीं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!