मोदी का हमला- चुनावी साल में अधिक तरजीह देकर दलितों-पिछड़ों को धोखा दे रही RJD

मोदी का हमला- चुनावी साल में अधिक तरजीह देकर दलितों-पिछड़ों को धोखा दे रही RJD
Spread the love

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद की इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर दलितों-पिछड़ों को अधिक तरजीह देने की कवायद पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राजद ऐसा कर के इन वर्ग के लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रही है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि राजद के संस्थापक, प्रवर्तक और अघोषित रूप से आजीवन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीस साल में पार्टी की पहचान ऐसी बनाई है, जो लाठी में तेल पिलाकर दलितों-पिछड़ों और व्यवसायियों को डरा-धमका कर समाज में भय का वातावरण बनाने में भरोसा रखते हैं। चुनावी साल में राजद ने केवल दिखावे के लिए जिला स्तर के कुछ पद दलितों-पिछड़ों को बांटकर लोगों को धोखा देने की कोशिश की है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी पार्टी का असली चेहरा तब सामने आता है, जब वह सत्ता में होती है। राजद ने 15 साल के शासन में दलितों-पिछड़ों को सत्ता में समुचित भागीदारी नहीं दी बल्कि इन समुदायों पर अत्याचार कराए। उन्होंने कहा कि जो समुदाय राजद काल में सामूहिक पलायन को मजबूर किये गए थे, उन्हें आज संगठन में लालीपॉप थमाया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में साम्प्रदायिकता से लड़ने के नाम पर एक समुदाय का तुष्टीकरण ही नहीं किया गया बल्कि उस समाज के आपराधिक और कट्टरपंथी तत्वों को विधायिका में दाखिल करवाया गया। उन्होंने कहा कि राजद के असली ब्रांड एम्बेसडर तो शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!