ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों को आज सजा सुनाएगी कोर्ट

पटना
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों को दिल्ली की साकेत कोर्ट आज सजा सुना सकती है। इसके लिए कोर्ट ने दोपहर ढाई बजे का समय निर्धारित किया है। न्यायाधीश सभी दोषियों को बारी-बारी से सजा सुनाएंगे। इससे पहले चार फरवरी को आरोपियों को सजा सुनाई जानी थी। वहीं सीबीआई के वकील ने ब्रजेश ठाकुर को आजीवन कारावास की सजा देने की अदालत से अपील की।
जिसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने अपना फैसला 11 फरवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया। सीबीआई ने मामले के अन्य दोषियों को भी अधिकतम सजा देने की मांग की। वहीं दोषियों ने अदालत से कम से कम सजा दिए जाने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि अदालत ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में 20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर और 18 अन्य को कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न का दोषी करार दिया था।
इन आरोपों में अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टिस) की रिपोर्ट के आधार पर मई 2018 में यह मामला सामने आया था।