CAA-NRC के खिलाफ 15 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी रालोसपा

पटना
बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) समेत विपक्ष 15 फरवरी को सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनआरपी) के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर साझा प्रदर्शन करेगा। इसमें समान विचारधारा के तमाम दल हिस्सा लेंगे। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि पहले यह प्रदर्शन इस वर्ष 10 फरवरी को प्रस्तावित था लेकिन इंटरमीडिएट की परीक्षा की वजह से अब यह प्रदर्शन 15 फरवरी को होगा।
उन्होंने बताया कि रालोसपा की तमाम जिला इकाई इसमें पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी और इस काले कानून के खिलाफ मुखरता के साथ आवाज बुलंद करेगी। मलिक ने कहा कि रालोसपा सीएए और एनआरसी के खिलाफ शुरू से ही सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। साथ ही पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में समझो-समझाओ, देश बचाओ यात्रा निकाल कर लोगों को इसके खतरे से आगाह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी के प्रदर्शन में राजनीतिक दलों के अलावा धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के सामाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे।