महागठबंधन की बैठक में CM पद के उम्मीदवार को लेकर हुई चर्चा

महागठबंधन की बैठक में CM पद के उम्मीदवार को लेकर हुई चर्चा
Spread the love

पटना

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के चलते आज शरद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक बुलाई गई। वहीं इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में महागठबंधन की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि महागठबंधन में सीएम पद का चेहरा कौन होगा।

वहीं इस बैठक में जहां एक तरफ महागठबंधन के घटक दलों में से रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। बता दें कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच ही सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान जारी है। तेजस्वी को लेकर महागठबंधन के बीच अब तक सहमति नहीं बन पा रही है।

जहां एक तरफ राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि शरद यादव नहीं बल्कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे, वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद ने पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।इसके अतिरिक्त उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी ने शरद यादव के नाम पर सहमति जताई थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!