बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को बनाया गोलियों का निशाना

बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को बनाया गोलियों का निशाना
Spread the love

गोपालगंज

बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने एक अधिवक्ता को गोलियों का निशाना बनाया। गोलीबारी की इस घटना में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बरगछिया निवासी अधिवक्ता टुनटुन राम अकेला अपने घर से गोपालगंज व्यवहार न्यायालय जा रहे थे।

तभी पूर्व से घायल लगाए अपराधियों ने दहीभाता गांव के निकट उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसबीच, अधिवक्ता को गोली मारे जाने की खबर मिलते ही गोपालगंज व्यवहार न्यायालय में बड़ी संख्या में जुटे अधिवक्ताओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि बिहार में अपराध की लगतार हो रही घटनाओं पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। वे अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!