61000 Km यात्रा कर 40 शहीदों के परिवारों से मिला शख्स

61000 Km यात्रा कर 40 शहीदों के परिवारों से मिला शख्स
Spread the love

श्रीनगर

पिछले साल आज के ही दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज श्रीनगर में सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप स्थित स्मारक पर शहीद होने वाले 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। महाराष्ट्र के उमेश गोपीनाथ जाधव इस समारोह में विशेष मुख्य अथिथि बने। बता दें कि जाधव ने इस हमले में जान गंवाने वाले 40 जवानों के परिवारों से मिलने के लिए करीब 61000 Km यात्रा की।

इस दौरान उमेश गोपीनाथ शहीद हुए जवानों के श्मशान घाटों और उनके याद में बनाए गए स्मारक के पास से मिट्ठी को इक्ट्ठा कर यहां लेकर आए हैं। गोपीनाथ ने कहा मुझे गर्व है कि मैंने पुलवामा शहीदों के सभी परिवारों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद मांगा। माता-पिता ने अपने बेटे को खो दिया, पत्नियों ने अपने पति को खो दिया, बच्चों ने अपने पिता को खो दिया, दोस्तों ने अपने दोस्तों को खो दिया। मैंने उनके घरों और उनके श्मशान घाटों से मिट्टी इकट्ठा की।

दरअसल, पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 CRPF के जवानों की याद में बनाए गए स्मारक का आज लेथपुरा कैंप में आज उद्घाटन किया गया। CRPF ने ट्वीट लिया तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं। CRPF ने आगे लिखा कि हम अपने उन भाईयों को सलाम करते हैं जिन्होंने पुलवामा में देश की सेवा के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दिया, हम अभी तक इसे भुला नहीं पाए हैं। हम अपने बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!