पिता ने लगाई डांट तो किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

छपरा
बिहार में सारण जिले के गौरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सलिमापुर गांव में पिता से डांट सुनने के बाद एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलिमापुर गांव निवासी शशिकांत सिंह की 16 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी ने इस वर्ष ही इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
श्वेता के पिता ने रात किसी बात को लेकर उसे डांट लगाई थी। उसके बाद घर के सब लोग सोने चले गए। देर रात श्वेता ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह उसके परिजन जब उसके कमरे में गए तब किशोरी को फांसी पर लटका देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है।