टेंपो और ट्रक के बीच भीषण भिडंत, 9 लोगों की मौत

टेंपो और ट्रक के बीच भीषण भिडंत, 9 लोगों की मौत
Spread the love

औरंगाबाद

बिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर टेंपो और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं मृतकों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं। घटना औरंगाबाद जिले की है, जहां पर टेंपो में सवार लोग बिजुलिया गांव रफीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

इसी बीच कियाखाप नहर और पेट्रोल पंप के बीच रफीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य 4 लोगों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। इसके साथ ही टेंपो के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलसि को दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इतना ही नहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!