PK के बयान पर RCP सिंह का पलटवार

PK के बयान पर RCP सिंह का पलटवार
Spread the love

पटना

जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने पार्टी से निष्कासित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कुमार को किसी ऐरे-गैरे से प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं है।

आरसीपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री को पिछलग्गू बनाने की किसी में औकात नहीं है। पार्टी अध्यक्ष को किसी ऐरे-गैरे से प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं है। जदयू नेता ने कहा कि जदयू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती है।

उन्होंने कहा कि बिहार किसी भी क्षेत्र में पिछड़ा नहीं है। जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने सवालिया लहजे में कहा कि यदि प्रशांत किशोर ऐसा मानते हैं कि साल 1990 और 2005 का बिहार एक जैसा है तो साल 2015 में वह नीतीश कुमार से क्यों जुड़े थे।

यदि उनका मानना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास नहीं हुआ है तो उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद नहीं स्वीकार करना चाहिए था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!