RJD की रैली में तेजप्रताप ने खुद को बताया लालू का उत्तराधिकारी

RJD की रैली में तेजप्रताप ने खुद को बताया लालू का उत्तराधिकारी
Spread the love

पटना

राजद की ‘बेरोजगारी हटाओ रैली’ की सारी महफिल तेजप्रताप यादव लूटकर ले गए। इसके साथ ही उन्होंने खुद को लालू का असली उत्तराधिकारी तक भी बता दिया। तेजप्रताप यादव ने दावा करते हुए कहा कि बिहार के असली लालू वही हैं। इसके साथ ही उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी की तरफ देखते हुए कहा कि अर्जुन आप घबराओ मत। आप भी असली लालू हैं।

मैं कोई आपका मजाक नहीं उड़ा रहा, आपके लिए तो हम खून का एक-एक कतरा बहा देंगे। वहीं तेजप्रताप ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘जो लोग हमारे अर्जुन और मुझे जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं, अगर वो माई के लाल हैं तो हम दोनों भाइयों को गिरफ्तार करके दिखाएं. हम तो डंके की चोट पर रथ पर चढ़ेंगे और खुद तेजस्वी के रथ का सारथी भी बनेंगे। तेजप्रताप ने रैली के दौरान यह भी बताया कि वह किन 2 लोगों से डरते हैं।

उन्होंने पहला नाम तो अपने पिता लालू यादव का लिया। उन्होंने कहा कि वह लालू यादव से बहुत डरते हैं और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं। उसके बाद दूसरा वह राजद की कमान संभालने वाले अपने जगदानन्द सिंह के अनुशासन से बहुत डरते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!