PM मोदी ने की पूर्णिया जिले की महिलाओं की तारीफ

पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 62वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बिहार के पूर्णिया जिले की कुछ महिलाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले की महिलाओं की कहानी प्रेरणा वाली है। वहां की कुछ महिलाओं ने एक अलग रास्ता चुना है। पीएम मोदी ने एक निजी न्यूज चैनल की उस खबर की चर्चा की जिसमें पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल की कई गांवों में महिलाएं जीविका के सहयोग से मलवड़ी की खेती कर आर्थिक उपार्जन कर रही हैं।
उन्होंने इन महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाएं प्रेरणा स्वरुप है। वहीं पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए विपरीत परिस्थितियों में अपनी इच्छाशक्ति से हौसला बरकरार रखने का मंत्र दिया। इसके साथ ही जीवन में रोमांच की अहमियत को रेखांकित किया।
बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल के संवाददाता ने पीएम मोदी के द्वारा प्रशंसा करने पर गांव की महिलाओंं से प्रतिक्रिया ली। महिलाओं ने कहा कि यह उन लोगों के लिए गौरव की बात है कि पीएम मोदी ने उनके काम की सराहना की है।