तेजप्रताप:हिम्मत है तो रोककर दिखाए ‘बेरोजगारी हटाओ रथ’

तेजप्रताप:हिम्मत है तो रोककर दिखाए ‘बेरोजगारी हटाओ रथ’
Spread the love

पटना

राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताया है। इसके साथ उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि किसी में हिम्मत है तो बेरोजगारी हटाओ रथ को रोककर दिखाए। तेजप्रताप यादव ने रविवार को पार्टी की ओर से ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत से पहले सभा को संबोधित करते हुए स्वयं को तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ रथ का सारथी बताया।

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नीतीश सरकार में हिम्मत है तो रथ को रोककर दिखाए। उन्होंने कहा कि वह ‘लालू के लाल’ हैं किसी से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप एवं तेजस्वी की जोड़ी कृष्ण एवं अर्जुन की है। इस रथ को लेकर वह स्वयं जाएंगे और उसे किसी रोकने की किसी में हिम्मत नहीं है।

तेजप्रताप ने कहा कि धमकी दी गई है कि सरकार रथ को रोकेगी और गिरफ्तार करेगी, किसी में हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाएं। विधायक ने शंखनाद करने के बाद कहा कि इससे वातावरण शुद्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्जुन तेजस्वी अपने सारथी के साथ रणभूमि के लिए निकल गए हैं और अब विजय का परचम लहरा कर ही लौटेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!