बजट सत्र पेश होने से पहले बुलाई गई NDA की अहम बैठक

बजट सत्र पेश होने से पहले बुलाई गई NDA की अहम बैठक
Spread the love

पटना

बिहार में बजट सत्र से पहले एनडीए की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं विधायकों ने कहा कि सरकार सभी चर्चा के लिए तैयार है। सत्र के दूसरे दिन सदन में बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को राजधानी पटना में एनडीए की अहम बैठक बुलाई गई।

बैठक को लेकर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सत्र में विपक्ष के हर सवाल के जवाब देने की रणनीति बनी है। सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस करने को तैयार है। वहीं विधायक ने कहा कि बैठक में सरकार के काम को सदन और जनता के बीच पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

अगर विपक्ष सदन को अच्छे से चलने देगा तो सरकार हर सवाल के जवाब देगी। बता दें कि सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!