बंदूक की नोंक पर दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म

बंदूक की नोंक पर दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म
Spread the love

अहमदाबाद

गुजरात के राजकोट में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ राजनीतिक पार्टी के पूर्व महासचिव व उसके दो दोस्तों द्वारा चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती का अपहरण कर बंदूक की नोंक पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने नेता व उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। यह घटना संगाणी थानाक्षेत्र की है। रमोद गांव में रहती पीड़िता बुधवार के दिन घर में अकेली थी।

इस दौरान कोटडा सांगणी के भाजपा के पूर्व महासचिव अमित पड़ालिया व अन्य दो विपुल भायला शेखड़ा व शांति गोविंद पडालिया यहां कार लेकर आये और युवती को जबरदस्ती से अपनी कार में खींचकर अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों ने चालू कार में उससे दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने लड़की को एकांत जगह ले जाकर फिर से उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके आरोपियों ने युवती को किसी से कहने पर गोली मारने की धमकी देकर रास्ते में उतार दिया।

घर पहुंचने के बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तुंरत परिजन उसे गोडल सिविल अस्पताल ले गये। जहां घटना की सूचना पाते ही सांगणी पुलिस का काफिला आ पहुंचा।
राजकोट पुलिस अधिक्षक बलराम मीणा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल चेकअप किया गया है। जिसमें उससे सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

सांगाणी प पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित अमित पटालिया संगाणी का पूर्व महासचिव है। उसकी मां रामोद गांव की सरपंच है। जिसके कारण वह रामोद व आसपास के गांवों के लोगों को डराता-धमकाता था। उसके दो दोस्त शांती भाई और विपुल पूरे इलाके में नामचीन है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार है।

पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा तीनों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी। विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था व महिलाओं की सुरक्षा के लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!