JDU के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में विधायक ने कार्यकर्ताओं से दबवाए पैर

पटना
बिहार में रविवार को आयोजित ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में रविवार को जदयू के द्वारा ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था।
इस सम्मेलन में जदयू विधायक कौशल यादव के लिए चादर बिछवाया गया। इसके बाद विधायक चादर पर लेट गए और कार्यकर्ताओं ने उनके पैर दबाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं विधायक ने एक बार भी कार्यकर्ताओं को पैर दबाने से नहीं मना नहीं किया। वहीं इस पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि वह थक गए थे।
इसी के चलते वह जमीन पर लेट गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पैर दबाने से मना भी किया लेकिन वह नहीं माने। कौशल यादव ने कहा कि थोड़ी देर बाद वह खुद ही उठकर बैठ गए थे। बता दें कि सम्मेलन में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक का पैर दबाते वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।