चिराग ने हड़ताली शिक्षकों की मांग को बताया जायज

मुंगेर
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के आंदोलनरत शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की मांग को जायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब आंदोलनरत शिक्षकों से वार्ता कर समस्या के निदान का प्रयास करना चाहिए।
चिराग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार के आंदोलनरत शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की मांग पूरी तरह जायज है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आंदोलनरत शिक्षकों के खिलाफ निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई को तत्काल रोकने और पूर्व में शिक्षकों पर ऐसी कार्रवाई को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब आंदोलनरत शिक्षकों से वार्ता कर समस्या के निदान का प्रयास करना चाहिए।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह निजी तौर पर एक काम के लिए दो तरह के वेतन की व्यवस्था के विरूद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जब राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी विभागों में रिक्त पद पहले से स्वीकृत हैं। उन स्वीकृत पदों के लिए सरकार बजट का भी प्रावधान करती है, फिर स्वीकृत पदों के विरूद्ध नियोजन पर नियुक्ति की प्रक्रिया ही गलत है।