जयपुर एसएमएस में भर्ती मरीज में कोरोनावायरस की हुई पुष्टि

जयपुर एसएमएस में भर्ती मरीज में कोरोनावायरस की हुई पुष्टि
Spread the love

जयपुर,

कोरोनावायरस के मरीज होने का मामला अब जयपुर में सामने आया है। मरीज चार दिन से जयपुर में भर्ती है और इटली का नागरिक है। एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने एंड्री कार्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि की है। देष में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों में यह छठा केस है। इससे पहले तीन केरल, एक दिल्ली, एक तेलंगाना में मरीज कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जा चुके हैं।

यहां अच्छी बात यह है कि केरल के तीन मरीजों का उपचार होने के बाद वे ठीक भी हो गए हैं। इनमें दिल्ली और तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के मरीज का मामला सोमवार को ही सामने आया है। दरअसलए सोमवार को ही एंड्री कार्ली के कोरोना से पीड़ित होने की बात सामने आई थी। जांच के लिए उसके सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजे गए थे। वहींए कोरोनावायरस की पुष्टि के बाद एसएमएस अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मिर्यों के साप्ताहिक अवकाश अग्रिम आदेशों तक निरस्त किए गए हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोनावायरस की जांच से लेकर उपचार तक के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। विदेश मंत्रालय ने वीजा को लेकर एडवाइजरी जारी की

कोरोनावायरस के चलते विदेश मंत्रालय ने वीजा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 3 मार्च के पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को जारी किए गए वीजा और ई.वीजा रद्द कर दिए गए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!