बड़गाम पुलिस ने छह लड़कों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से बचाया

बड़गाम पुलिस ने छह लड़कों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से बचाया
Spread the love

श्रीनगर

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पांच नाबालिगों समेत छह लड़को को आतंकवाद की राह पर जाने से रोक लिया है। इन युवकों की काउंसलिंग करने के बाद इन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं उनके परिवार वालों ने जम्मू कश्मीर पुलिस का शुक्रिया अदा किया, जिनके बच्चे आतंकी राह पर जाने से बच गए। बता दें कि बीते दो माह के दौरान पुलिस ने कश्मीर में 22 लड़कों को आतंकी संगठनों में शामिल होने से बचाया है।
दरअसल, बड़गाम जिले के विभिन्न इलाकों से संबंध रखने वाले छह युवक बीते कई दिनों से लगातार आतंकी संगठनों के हैंडलरों के संपर्क में थे।

ये लड़के अल कायदा और आइएसआइएस की विचारधारा से प्रभावित थे और आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए अपने घरों से निकल रहे थे। ऐसे में बड़गाम पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन छह लड़कों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोक लिया। उन्हें गलत जानकारियां देकर गुमराह किया गया था। सभी लड़के जिले के नरबल और मागम क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद लड़कों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

बड़गाम पुलिस द्घार इन युवकों को काउंसलिंग करने के बाद उन सभी कारणों का पता लगाने का प्रयास किया गया, जिनसे प्रभावित होकर ये जिहादी संगठनों में शामिल हो रहे थे। इसके साथ ही पुलिस को ऐसे ओवरग्राउंड वर्करों का भी पता चला है जो सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से युवकों को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करने में लगे हुए हैं। पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अपने नेटवर्क के जरिए आतंकी संगठनों के लिए नयी भर्ती में जुटे तत्वों की लगातार निगरानी कर रही हैं। बीते दिनों के दौरान ऐसे कई तत्व पकड़े गए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!