ट्रक और ऑटो की टक्कर में महिला समेत 2 की मौत

बेगूसराय
बिहार में बेगूसराय जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधुबनी के कुछ लोग गंगा स्नान कर सिमरिया घाट से ऑटो रिक्शा से लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर पटेल चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। आमने-सामने की हुई इस टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान रीता झा (47) और विनोद राय (45) के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों का बरौनी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर कागजातों के आधार पर चालक और मालिक का पता लगाने में जुट गई है।