लापरवाहीः ट्रक चालक बने SP को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी, 17 निलंबित

लापरवाहीः ट्रक चालक बने SP को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी, 17 निलंबित
Spread the love

कैमूर

बिहार के कैमूर जिले में एसपी दिलनवाज अहमद को न पहचानना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया, जिसके चलते एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सिपाही, 10 होमगार्ड के जवान सहित 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मामला कैमूर जिले का है, जहां पर बुधवार देर रात एसपी ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के प्रति सतर्कता को देखने के लिए खुद ट्रक पर सवार होकर लगभग 10 किलोमीटर तक ट्रक चलाया।

इसके बाद ट्रक चालक बने एसपी को पुलिसकर्मी नहीं पहचान पाए और उनकी भी चेक पोस्ट पर तलाशी लेने लगे। वहीं पुलिकर्मियों के द्वारा ट्रक पार करवाने के नाम पर पैसे मांगने पर एसपी ने उन्हें पैसे भी दिए। बता दें कि एसपी को पिछले कुछ समय से ओवरलोडेड वाहन पार करवाने की मिल रही सूचना थी।

इसी के चलते एसपी के द्वारा लगभग 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सिपाही, 10 होमगार्ड के जवान सहित 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कार्रवाई के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों से 36 हजार रुपए भी जब्त किए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!