किसानों के फसल बीमा मुद्दे पर गुजरात सरकार व विपक्ष आमने-सामने

अहमदाबाद
किसानों के फसल बीमा मुद्दे पर गुजरात सरकार व विपक्ष खुलकर आमने सामने आ गए हैं, कृषिमंत्री के बीमा कंपनियों की मनमानी स्वीकार करने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। उधर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने की तैयारी में है। विधानसभा में फसल बीमा पर चल रही प्रश्नोत्तरी के दौरान कृषि मंत्री आर सी पफलदू ने माना कि बीमा कंपनियां किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान करने में आना कानी कर रही है।
फलदू ने ऐसी कंपनियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों का खयाल रख रही है। सरकार ने खुद फसल खराब होने के चलते किसानों के कल्याण के लिए सैकडों करोड़ रुपये की सहायता लाखों किसानों को की है। इसी दौरान कांग्रेस विधायक ललित कगथरा ने जब कृषिमंत्री को किसानों की समस्या समझने केलिए कुर्सी पर बेठे बैठे ही धन्यवाद देते हुए किसानों की समस्या जल्द सुलझाने की मांग की तो विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल को ही रद्द करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया।
नेता विपक्ष परेश धनाणी तथा विधानसभा में कांग्रेस के उपसचेतक अश्विन कोटवाल ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा व अन्य नेताओं के साथ बैठक कर अध्यक्ष के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा करेंगे। अध्यक्ष त्रिवेदी के खिलाफ अगर इस तरह का प्रस्ताव आता है तो यह पहली बार होगा।