युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर
उदयपुर शहर में चार दिन पहले युवक-युवती के साथ हुए अपहरण, मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी फरदीन और शाहरूखहिस्ट्रीशीटर है और बाकि सभी बदमाशों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
सभी बदमाशों की उम्र 19 से 21 साल के बीच की है।
एसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि मुख्य आरोपी सेक्टर 5 निवासी फरदीन उर्फ गाजा (उम्र 19 साल) पुत्र सईद खान, मल्लातलाई निवासी मोईन उर्फ दुर्री (उम्र 20 साल) पुत्र यूसुफ, सरफराज उर्फ छोटा मेवाती (उम्र 20 साल) पुत्र जमील खान, सज्जननगर कच्ची बस्ती निवासी फैयाज पुत्र मोहम्मद अजीज खान, पुलां निवासी गौरव सिंह (उम्र 20 साल) पुत्र ईन्द्र सिंह राजपूत और भीलवाड़ा निवासी शाहरूख उर्फ निजामुद्दीन (उम्र 21 साल) पुत्र मोईनुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है।
बदमाश काठियावाड़ी होटल के कमरे में पहले से ठहरे हुए थे और वारदात की फिराक में थे। जब युवक-युवती खाना खाने आए, तो बदमाशों ने अपहरण, लूट, एक्सटॉर्शन की योजना बनाई और बंदूक की नोंक पर इनका अपहरण कर लिया। इन बदमाशों ने युवक-युवती का अपहरण कर इनके ईवेंट कंपनी मालिक से दो लाख रूपए की फिरौती मांगी थी। बदमाशों को उम्मीद थी कि फिरौती का पैसा मिल जाएगा, लेकिन जब फिरौती देने से कंपनी मालिक ने इनकार कर दिया तो बदमाशों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और लड़के साथ भी कुकृत्य किया। युवक से 56 हजार रूपए और युवती के गले की चेन तक लूट की।
बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद थे कि ये इस मामले में एक के बाद एक अपहरण, एक्सटॉर्शन, मारपीट, लूट, दुष्कर्म, कुकृत्य सहित अन्य संगीन अपराध को अंजाम दिया देते चले गए, लेकिन इन्हें किसी भी पल कानून का डर नहीं लगा।
पहले भी दुष्कर्म, हत्या का रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी फरदीन हिस्ट्रीशीटर है, इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट में 13 मामले दर्ज हैं। भीलवाड़ा निवासी शाहरूख भीलवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ भीलवाड़ा में दुष्कर्म, हत्या, पोक्सो एक्ट तक के मामले पहले से दर्ज हैं। शर्मनाम बात यह है कि शाहरूख के खिलाफ पहले भी दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज है, ऐसे संगीन अपराध में भी जमानत मिल जाने से ही इस प्रकार के बदमाशों को ऐसी वारदात दोबारा करने की शह मिल जाती है।
मोईन के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट में 8 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद सरफराज के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट में 7 मामले दर्ज हैं। फैयाज के खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट में 4 मामले दर्ज हैं। शाहरूख के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट व हत्या के दो मामले दर्ज हैं। गौरव सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास में एक मामला दर्ज है।
वारदात कर अजमेर छुपने चला गया था बदमाश
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद फरदीन अजमेर फरार हो गया था और वहां दरगाह के आस-पास छुपने का प्रयास किया। हालां कि पुलिस टीम उसके पीछे लगी थी और मुखबीर तंत्र व तकनीकी संसाधनों के जरिए पुलिस टीम फरदीन तक पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार किया।