राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित

भोपाल
राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिनों एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस विषय पर तीन दिवसीय दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग, डिप्लोमा तथा फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन नेशनल साइंस एंड टेक्नालॉजी एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट बोर्ड किया गया। इस कार्यशाला में स्वयं का रोजगार करने के इच्छुक विद्यार्थियों को एंटरप्रेनरशिप के क्षेत्र के लेटेस्ट ट्रेंड्स, इनोवेशन, इन्क्यूबेशन तथा बिजनेस ईको सिस्टम आदि के बारे में बैंकिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी तथा डीटीआईसी आदि से जुड़े विशेषज्ञों ने जानकारी दी।
इन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के संदर्भ में आ रहे नवीनतम बदलावों से अवगत कराया। विशेषज्ञों का मानना था कि विद्यार्थियों को ऐसे बिजनेस आयडियाज पर काम करना चाहिए जो कि लंबे समय तक उपयोगी व सार्थक बने रह सकें। कभी भी देखा देखी बिजनेस को शुरू नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी योग्यता, हुनर और बाजार की जरूरत को ध्यान में रखकर ही शुरूआत करनी चाहिए।
इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि एक एंटरप्रेनर बनने के लिए बहुत सारी तैयारी की जरूरत पड़ती है और यह तैयारी जितनी अच्छी होती है सफलता मिलने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती है। वर्तमान दौर में स्वयं का रोजगार स्थापित करने के जितने व्यापक अवसर मौजूद हैं, ऐसे अवसर पहले कभी मौजूद नहीं थे।