बेगूसराय में मिले कोरोना वायरस के कई संदिग्ध मरीज, जांच के लिए पटना रेफर

बेगूसराय
कोरोना वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सरकार का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं। इसी बीच बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस के कई संदिग्ध मरीज सदर अस्पताल पहुंचे हैं। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अब तक कुल नौ संदिग्ध मिले हैं जिसमें इम्तियाज को बेहतर इलाज और आगे की जांच के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
इसके अलावा कई अन्य संदिग्ध भी मिले हैं जो विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटे हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि इस वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बेगूसराय में जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण संदिग्ध मरीजों को बेहतर जांच के लिए पटना रेफर किया जा रहा है।