JDU ने नया पोस्टर जारी कर RJD पर कसा तंज

पटना
बिहार के राजनीतिक दलों में पोस्टरवार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच राज्य में सत्तारूढ़ जदयू (जदयू) ने एक नया पोस्टर जारी है। पोस्टर के जरिए जदयू ने मुख्य विपक्षी पार्टी राजद पर तंज कसा है। जदयू द्वारा जारी इस पोस्टर में एक तरफ जदयू का कार्यकाल दिखाया है।
साथ ही इसके ऊपर लिखा है- बिहार मांगे विशेष राज्य का दर्जा। वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू यादव के साथ जेल में बंद राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन का कार्टून बनाया गया है।
इनके कार्टून के साथ लिखा गया है- परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा।बता दें कि राजद के दो बड़े नेता राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन यौन शोषण मामले में जेल में सजायफ्ता हैं। वहीं राजद प्रमुख लालू यादव भी चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है। हालांकि खराब स्वास्थ्य के चलते वे रांची के रिम्स में भर्ती हैं। इन नेताओं को लेकर जदयू ने राजद पर तंज कसा है।