होली के बाद आज भारतीय रेलवे ने रद्द कीं 400 से ज्यादा ट्रेनें

नई दिल्ली
अगर आप बुधवार ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो उससे पहले एक नजर Indian Railways की ट्रेनों की लिस्ट पर एक नजर जरूर मार लें क्योंकि आज आपका रेलवे स्टेशन तक जाने का समय खराब हो सकता है। दरअसल आज 400 से ज्यादा ट्रेनें रद्द है और इंडियन रेलवे ने इसके लिस्ट जारी कर दी है। रेलवे के मुताबिक 11 मार्च को 400 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।
रद्द की गई ट्रेनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के शहरों को दिल्ली से जोड़ने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उसमें सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हमसफर और कई स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। रद्द ट्रेनों में 296 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई हैं तो वहीं 130 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल हैं। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। वहीं 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है जबकि 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया।