एयरवेज के कर्जदाताओं की बैठक 12 मार्च को

नई दिल्ली
बंद पड़ी जेट एयरवेज के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक 12 मार्च को होगी। शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार दिवाला कानून के तहत नीलाम की जा रही इस एयर लाइन के लिए बोली जमा कराने की अंतिम तिथि मंगलवार (आज) को समाप्त हो गई है। इसे देखते हुए इसे वित्तीय ऋण देने वाले संस्थानों की समिति की यह बैठक बुलाई गई है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसके लिए कोई बोली आई है या नहीं।
बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार सीओसी की बैठक 12 मार्च को होगी। इससे पहले पिछले माह जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि दस मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई थी। वित्तीय संकट के बीच इस एयरलाइन का परिचालन अप्रैल 2019 से बंद है। इस पर बैंकों का कुल 8,000 करोड़ रुपए बकाया है।