बिहार में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 21 लोगों की मौत

पटना
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई। साथ ही अन्य 9 लोग गंभीर रूप से घयाल बताए जा रहे हैं। भागलपुर में 5, खगड़िया में 3, समस्तीपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया और सारण में 2-2 और बेगूसराय, रोहतास और कटिहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भागलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में 5 युवकों की मौत हो गई और अन्य 4 घायल हो गए। जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खड़हरा गांव के पास एक ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की मौत हो गई तथा 4 अन्य घायल हो गए। घटना के समय 4 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रसलपुर थाना के कटोरिया गांव की ओर जा रहे थे।
इसी बीच रास्ते में एक मवेशी को बचाने के क्रम में सामने से तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।