कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए क्रिस्टियानो रोनॉल्डो, जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम

लंडन
वर्तमान में फुटबॉल के सबसे मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनॉल्डो के कोरोना पीड़ित के संपर्क में होने के कारण पुर्तगाल में उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दरअसल रोनॉल्डो अपने इटालियन फुटबॉल क्लब के साथी खिलाड़ी डेनियल रूगानी जिन्हें कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है, के संपर्क में थे।
डेनियल रूगानी के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहे सभी व्यक्तियों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। हालाकि रोनॉल्डो या उनके परिवार में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है। रोनॉल्डो पिछले हफ्ते अपनी मां से भी मिलने अस्पताल जा चुकें हैं। जिन्हें दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोनॉल्डो ने हाल ही में इटली छोड़ा है तभी से उन्हें निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि पुर्तगाल ने इटली के लिए अपनी सारी उड़ाने 24 मार्च तक के लिए रद्द कर दी है। कोरोना वायरस से अब तक पुर्तगाल में 78 लोग पीड़ित हो चुकें हैं।