देर सवेर महागठबंधन का बिखरना तयः सुशील मोदी

देर सवेर महागठबंधन का बिखरना तयः सुशील मोदी
Spread the love

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस को धोखा दिया है, इसलिए देर सवेर महागठबंधन का बिखरना तय है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट के लिए राजद से आग्रह किया था, लेकिन लोभ-लिप्सा और अहंकार में आकंठ डूबी पार्टी ने कांग्रेस के आग्रह को ठोकर मारते हुए उसके पत्र को फर्जी भी बता दिया। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन में एक पुरानी राष्ट्रीय पार्टी का ऐसा अपमान हो सकता है, तब दूसरी पार्टियां कब तक खैर मनाएंगी।

देर सवेर महागठबंधन का बिखरना तय है। उपमुख्यमंत्री ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि एनडीए ने प्रतिभा, अनुभव कार्य शैली और जनसेवा जैसे गुणों को ध्यान में रखकर राज्य सभा के लिए अपने जिन तीन उम्मीदवारों का चयन किया है, उनकी जीत भी सुनिश्चित है। इनके नामांकन के समय एनडीए के नेता पूरी एकजुटता के साथ उपस्थित थे। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद उम्मीदवारों के नामांकन में महागठबंधन के घटक दल गैरहाजिर रहे, क्योंकि सबसे घटक दल ने दूसरे बड़े दल कांग्रेस को धोखा दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!