RJD का प्रशिक्षण शिविर हुआ रद्द

पटना
बिहार के राजगीर में आज यानी शनिवार को राजद की ओर से प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला था। वहीं कोरोना वायरस के चलते राजद ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। राजद ने ये फैसला नीतीश सरकार के निर्देश के बाद लिया है। राजद के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, पूर्व सांसद और वर्तमान राज्यसभा सांसदों के साथ प्रदेश पदाधिकारियों और नए कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग होनी थी। वहीं शुक्रवार को नीतीश सरकार के निर्देश के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने तय किया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सर्दी और जुकाम से परेशान नेताओं के लिए अलग से बैठने का इंतजाम किया जाएगा।
वहीं शाम को राजगीर रवाना होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने 14-15 मार्च को होने वाले प्रशिक्षण शिविर को रद्द करने का ऐलान कर दिया। बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, चिड़ियाघरों और सार्वजनिक उद्यानों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की।