कश्मीर में कोरोना से दो और मौत

कश्मीर में कोरोना से दो और मौत
Spread the love

कश्मीर में कोरोना वायरस से दो और संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। श्रीनगर के 80 वर्षीय और शोपियां के 65 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के 80 वर्षीय बुजुर्ग और शोपियां के एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार को एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉ नजीर चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक एसएमएचएस अस्पताल ने बताया कि श्रीनगर के नवा बाजार क्षेत्र के व्यक्ति को 16 जून को भर्ती कराया गया था। जिनकी मृत्यु हो गई। शोपियां के मरीज के बारे में उन्होंने कहा कि 65 वर्षीय को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उधर बुधवार को लद्दाख में कोरोना संक्रमितों के 38 मामले सामने आए। प्रदेश में बुधवार तक रिपोर्ट हुए मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 687 पहुंच गई है। लद्दाख में अब 594 मामले संक्रिय हैं। इनमें से 115 लेह और 479 कारगिल जिले में हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!