स्टार्टअप्स के लिए आईटी मंत्रालय लेकर ‘चुनौती’

स्टार्टअप्स के लिए आईटी मंत्रालय लेकर ‘चुनौती’
Spread the love

देश में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की चैलेंज प्रतियोगिताएं लेकर आ रहे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने अब एक नया कदम उठाया है।मंत्रालय ने इस बार चुनिंदा क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप्स को नई तकनीकों की ईजाद करने के लिए बढ़ावा देने को ‘चुनौती- नेक्स्ट जनरेशन स्टार्ट-अप्स चैलेंज प्रतियोगिता’ चालू की है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया।

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, ‘चुनौती’ चैलेंज के जरिये देश के टियर-2 शहरों के स्टार्टअप्स और सॉफ्टवेयर उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना है। इसके लिए सरकार ने तीन साल की अवधि के लिए 95.03 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।इस चैलेंज के जरिये कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में काम कर रहे लगभग 300 स्टार्टअप्स की पहचान की जाएगी और उन्हें 25 लाख रुपये तक की प्रारंभिक राशि (सीड फंड) व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!