रिलायंस से सौदे पर फ्यूचर समूह लेगा फैसला

किशोर बियानी की अगुवाई वाला फ्यूचर समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के हाथों बिकने को तैयार है। फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड की शनिवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में समूह के खुदरा कारोबार को बेचने की मंजूरी मिल सकती है। यह सौदा 29,000-30,000 करोड़ रुपये (3.92-4.06 अरब डॉलर) में हो सकता है।
मामले से जुड़े दो सूत्रों के मुताबिक, सौदे के तहत आरआईएल फ्यूचर समूह के सभी कर्ज और अन्य देनदारियां चुकाएगी। समूह पर कुल 12,989 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा, उस पर किराया और अन्य देनदारियों के रूप में 7,000 करोड़ बकाया है।फ्यूचर समूह अपने ग्रॉसरी, कपड़े, आपूर्ति श्रृंखला एवं उपभोक्ता कारोबार से जुड़ी पांच सूचीबद्ध कंपनियों का फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड में विलय कर सारे खुदरा कारोबार को एक साथ करेगा और इसे एक इकाई के रूप में आरआईएल को बेच देगा।