पुलिस थाना कुशलगढ़ व डीएसटी क्यूआरटी टीम बांसवाड़ा के संगठित कार्यवाही ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए 15 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर जिला बांसवाड़ा के निर्देशानुसार एवं संदीप सिंह वृताधिकारी वृत्त कुशलगढ़ के निर्देशन मैं इलाका थाना कुशलगढ़ में उच्चाधिकारीयो के आदेश अनुसार सटोरियों/जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रदीप कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कुशलगढ़ के नेतृत्व में दिलीप कुमार हेड कानि,चंपालाल हेड कानि,भोम सिंह कानि, भंवरलाल कानी ,मोहनलाल कानी की टीम गठित की जिस पर गठित टीम एवं जिला बांसवाड़ा से डी एस टी टीम के सुरेश कुमार उ नि आविद खां हैड कानि,धर्मेंद्र का नि,क्यू आर टी द्वारा दिनांक 08 -09-2020 को निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद खेल स्टेडियम से 1-अर्जुन पिता मदनलाल जाती केवट भोई उम्र 22 साल निवासी वागड़िया फला कुशलगढ़,2- नीलेश पुत्र दीपक जाते गुदा भील उम्र 22 निवासी नई आबादी कुशलगढ़, 3 -गौरव पुत्र कालू सिंह जाती बसोड उम्र 20 साल निवासी नई आबादी कुशलगढ़, 4 -विनय पुत्र पवन डामोर भील उम्र 24 साल निवासी वागडिया फला कुशलगढ़,5 -जीतमल पुत्र पारसिंग अहारी भील उम्र 45 साल निवासी वागड़ीया फला कुशलगढ़,6 -शंभू पुत्र कालू जाती वसुनिया भील उम्र 34 साल निवासी नई आबादी कुशलगढ़,7-राहित पुत्र देवेंद्र उर्फ दादू उम्र 25 साल जाती कटारा निवासी नई आबादी कुशलगढ़,8- निसार उर्फ गना पुत्र न्याज मोहम्मद उम्र 27 साल जाती मकरानी मुसलमान निवासी पांडवा साथ कुशलगढ़,9-सुभाष पुत्र पुंजालाल जाती खडिया भील उम्र 38 साल निवासी वागड़िया फला कुशलगढ़,10- समीर मोहमद पुत्र न्याज़ मोहम्मद उम्र 30 साल जाती मकरानी मुसलमान निवासी पांडवा साथ कुशलगढ़,11- जावेद पुत्र अब्दुल सलीम उम्र 27 साल जाती मकरानी मुसलमान निवासी पार्टी थाना कुशलगढ़,12-अरबाज पुत्र सलीम उम्र 20 साल जाति शेख मुसलमान निवासी पाटी थाना कुशलगढ़,13-मोहसिन पुत्र रईस खान उम्र 29 साल जाति मुसलमान निवासी पांडवा साथ कुशलगढ़,14- विजय उर्फ ओलंगा पुत्र कालूराम जाति मच्चल वाल्मीकि उम्र 33 साल निवासी वागड़ीया फला कुशलगढ़,15- अंजार अहमद पुत्र नुर मोहमद मकरानी मुसलमान उम्र 34 साल निवासी पांडवा साथ कुशलगढ़ को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से कुल जुआ राशि 42100 रुपया एवं जुआ उपकरण 156 पत्ते ताश बरामद की कार्यवाही की गई।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)