मठ मंगलेश्वर धाम हिरण नदी के किनारे विप्र परिवार एवं समाज की उपस्थिति में पितृ तर्पण व पूजन कार्यक्रम

- मठ मंगलेश्वर के पुराने शिव मंदिर के सामने स्थित हिरणगंगा नदी पर तर्पण,यज्ञ करते पंडित
विप्र फाउंडेशन का संकल्प अभियान भारत भर में आयोजित हुआ । संकल्पित कार्यक्रम को लेकर वैश्चिक महामारी में अकाल मृत्यु हुए लोगो का तर्पण हेतु आज सर्व पितृ श्राद्ध पर लगभग सभी स्थानों पर विप्र परिवार एवं समाज की उपस्थिति में पितृ तर्पण व पूजन कार्यक्रम रखा गया। जिस के तहत आज कुशलगढ़ विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पंडित हेमेंद्र पंड्या द्वारा पूजन अभिषेक अर्चन तर्पण एवं यज्ञ द्वारा पितृ तर्पण,देवतर्पण अकाल मृत्यु में परमपिता परमात्मा में लीन हो गए आत्मा की तर्पण एवं सर्व तर्पण की कामना लेकर आज यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया ।
पंडित वेदांग पंड्या । पंडित खुश ठाकुर दिनेश परिहार,कांति काका एवं विनोद गुप्ता के सादर उपस्थिति में मठ मंगलेश्वर धाम हिरण नदी के किनारे यज्ञ पूजन एवं तर्पण कर अकाल मृत्यु जो कोरेना वैश्चिक् महामारी से रुष्ट होकर परमपिता परमात्मा में लीन हो गए। उन्हें आत्मा की शांति के लिए व पूर्व में जो सर्व मृत आत्मा कीशांति के लिए, जीव जंतु को मोक्ष प्राप्तिके लिए पर्यावरण को खुशहाल बनाने के लिए ,यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुआ । मठ मंगलेश्वर के पुराने शिव मंदिर के सामने स्थित हिरणगंगा नदी पर तर्पण,यज्ञ किया गया।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)