कुशलगढ़ के प्राचीन शक्ति स्थल भद्रकाली माताजी चुली पर बनेगा सामुदायिक भवन -विधायक खड़िया पहुंची कार्यकर्त्ताओं के साथ

कुशलगढ़ के प्राचीन शक्ति स्थल भद्रकाली माताजी चुली पर बनेगा सामुदायिक भवन -विधायक खड़िया पहुंची कार्यकर्त्ताओं के साथ
Spread the love
  • प्राचीन शक्ति स्थल भद्रकाली माताजी पर सामुदायिक भवन बनाने को लेकर चर्चा करती विधायक खड़िया

कुशलगढ़ कस्बे के प्राचीन शक्ति स्थल भद्रकाली माताजी चुली कहे जाने वाले स्थान पर आमजन की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। जिसके लिए भवन निर्माण स्थान को लेकर मंगलवार को क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची तथा सर्व कल्याण और शांति की मंगल कामना के साथ मां भद्रकाली बंजारी माता की पूजा अर्चना कर बाबा भैरव और हनुमान मंदिर में भी दर्शन किये ।

जहां कार्यकर्ताओं को बताया कि मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन बनने की स्वीकृति मिल चुकी है। भरतगढ़ मुख्य सड़क से मंदिर स्थल तक आगे सीसी सड़क बनाने का भी वे पूरा प्रयास करेगी। इस दौरान विधायक के साथ विधानसभा के युवा नेता विजय सिंह खड़िया, कुशलगढ़ के युवा नेता आशीष चौपड़ा,नगर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह परमार,प्रेम खड़िया आदि भी मौजूद रहे।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG_20200929_181133.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!