छोटी सरवा क्षेत्र के नलवई में बनने वाले प्रस्तावित एनीकट स्थान का निरीक्षण विधायक खड़िया ने किया दिये आवश्यक दिशा निर्देश

- छोटी सरवा के नलवई में बनने वाले प्रस्तावित एनीकट के लिए स्थान अवलोकन करती क्षेत्रिय विधायक खड़िया
कुशलगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत छोटी सरवा के गांव नलवई में बनने वाले प्रस्तावित एनीकट स्थान का निरीक्षण क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया ने किया तथा मौके पर एनीकट बनने वाले स्थान नलवई नाका और खेरियाखाली नाका दोनों स्थान देखा । वहिं आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा शीघ्र एनीकट वित्तिय स्वीकृति के साथ काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया । इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता नारजी हिंगाड,लक्ष्मण दामा,छोटी सरवा सरपंच विजय कुमार,विरेन्द्र मुणिया सहित स्थानिय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)