लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO की अंतिम तिथि बढ़ी

तेल एवं गैस पाइपलाइन बुनियादी ढांचा सेवा प्रदाता लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बंद होने की अंतिम तिथि बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दी गई है। साथ ही इसका मूलय दायरा संशोधित कर 116-120 रुपये किया गया है। 61 करोड़ रुपये का निर्गम गुरुवार को बंद होना था।
नेशनल स्टॉक एकसचेंज पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ‘लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्गम का प्रबंधन कर रहे बीआरएलएम (बुक रनिंग लीड मैनेजेर्स) ने शेयर बाजार को सूचित किया कि निर्गम बंद होने की तारीख बढ़ाकर सात अक्तूबर 2020 की गई है। कीमत दायरा भी 117-120 रुपये से संशोधित कर 116-120 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।’