42 लाख भारतीय अमेरिकियों में से 6.5 फीसदी लोग गरीब

42 लाख भारतीय अमेरिकियों में से 6.5 फीसदी लोग गरीब
Spread the love

अमेरिका में रह रहे 42 लाख भारतीय-अमेरिकियों में से करीब 6.5 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और कोविड-19 महामारी की वजह से समुदाय में गरीबी बढ़ने की आशंका है। यह तथ्य हाल में हुए एक शोध में सामने आया है।जॉन हॉपकिंस स्थित पॉल नीत्ज स्कूल ऑफ एडवांस्ड इटंरनेशनल स्टडीज के देवेश कपूर और जश्न बाजवात द्वारा ‘भारतीय-अमेरिकी आबादी में गरीबी’ विषय पर किए गए शोध के नतीजों को गुरुवार को इंडियास्पोरा परोपकार सम्मेलन-2020 में जारी किया गया। कपूर ने कहा कि बंगाली और पंजाबी भाषी भारतीय अमेरिकी लोगों में गरीबी अधिक है।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक तिहाई श्रम बल का हिस्सा नहीं हैं जबकि करीब 20 फीसदी लोगों के पास अमेरिकी नागरिकता भी नहीं हैं। इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘इस रिपोर्ट के साथ, हम सबसे अधिक वंचित भारतीय अमेरिकियों की अवस्था की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

कोविड-19 के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह उचित समय है कि आमतौर पर सम्पन्न माने जाने वाले हमारे समुदाय में मौजूद गरीबी के प्रति जागरूकता पैदा की जाए और इस मुद्दे को उठाया जाए। हमें उम्मीद है कि इस रिपोर्ट से इस विषय की ओर ध्यान आकर्षित होगा और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!