कारोनो जन आन्दोंलन एवं जन जागरूकता अभियान की शुरूआत
आज नगरपालिका परिसर में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के निर्देेशानुसार कारोनो जन आन्दोंलन एवं जन जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुए श्रीमान उपखण्ड अधिकारी विजयेशजी पण्डया द्वारा सभी को कोरोना की शपथ दिलाते हुए मास्क को ही वेक्सीन मानते हुए कोरोनो से बचाव का संन्देश दिया तथा सभी को मास्क वितरित कर कोरोना जन आन्दोलन की शुरूवात की तथा इस अवसर पोस्टर का विमोचन करते हुए मास्क खुद पहनों एवं सभी को पहनाने का आग्रह किया।
इसी अवसर कोरोना रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कोरोना जन आन्दोलन एवं जन जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुचाने की अपील की। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ललित सिंग राठौड़ देवेंद्र त्रिवेदी,प्रहलाद सिंह, हरेंद्र सिंह भाटी, सुमित चरपोटा, अर्चना राव, सुरेश पंचाल, संजय भाई, मंगल भाई ठेकेदार, रितिक, सुनील खेरालिया, अर्जुन, लखन, सुनील, आशीष, अप्पू पिठाया सहित नगर पालिका का स्टाफ मौजूद था।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)