विप्र फाउंडेशन जिला बांसवाड़ा द्वारा एक दिवसीय प्रौद्योगिक शिक्षा वेबीनार

विप्र फाउंडेशन जिला बांसवाड़ा द्वारा एक दिवसीय प्रौद्योगिक शिक्षा वेबीनार
Spread the love

विप्र फाउंडेशन जिला बांसवाड़ा द्वारा एक दिवसीय प्रौद्योगिक शिक्षा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एक्सेस एनिमेशन इंडस्ट्री अहमदाबाद से मनन त्रिवेदी द्वारा एनीमेशन 3D ,2D एनीमेशन ,graphics टेक्नोलॉजी , वीएफएक्स आदि कई ग्राफिक्स एवं डिजाइनर संबंधी विषयों पर विस्तृत वार्ता की गई। उक्त जानकारी देते हुए कैरियर काउंसलिंग जिला संयोजक एवं वेबिनार को ऑर्डिनेटर अनामिका व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में कई अन्य राज्यों से भी छात्रों तथा सदस्यों ने भाग लिया तथा विप्र फाउंडेशन का यह प्रयास रहेगा कि वह वेबीनार की सीरीज लगातार चलाता रहे तथा अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञों को बुलाकर निरंतर छात्र हित में प्रयास करता रहे ।श्रीमान मनन जी त्रिवेदी द्वारा एनिमेशन ग्राफिक प्रिंटिंग के ऐसे कई courses के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई जिससे व्यक्ति अपना निजी व्यवसाय भी शुरू कर सकता है तथा कम खर्चे में ही अपने उद्योग को प्रारंभ कर सकता है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत योजना के तरफ बढ़ते हुए छात्रों को vocational courses के बारे में इंफॉर्मेशन देना था। । यह कोशिश की जाएगी कि निरंतर कई विषयों पर विशेष विषय विशेषज्ञ को बुलाकर और छात्रों को उचित मार्गदर्शन दिलवाया जा सके। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय आईटी प्रभारी श्री माधव जी शर्मा द्वारा भी मीटिंग को ज्वाइन किया गया तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए निरंतर इस तरह की प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष श्री योगेश जी जोशी के द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय सहकारी बैंक बांसवाड़ा के मुख्य प्रबंधक अनिमेष पुरोहित जी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री जनक भट्ट ने दिया। धन्यवाद विप्र फाउंडेशन के शिक्षा संकुल प्रभारी प्रज्ञेश जी ने दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विप्र फाउंडेशन की महिला जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य ने सरस्वती वंदना कर किया।।बांसवाड़ा आईटी जिला संयोजक मुदित दीक्षित द्वारा वेबीनार को सफल आयोजित करने के लिए टेक्निकल सपोर्ट दिए गए।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20201004-WA0193.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!