परशुराम सेना जिला बांसवाड़ा का स्नेहमिलन समारोह

राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान जिला बांसवाड़ा-डूंगरपुर के पदाधिकारियों का स्नेह मिलन समारोह गढ़ी तहसील के पदाधिकारियों द्वारा परतापुर स्थित भगोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के सभागार में हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश जी त्रिवेदी ने की, मुख्य अतिथि युवा अध्यक्ष प्रमोद कौशिक, विशिष्ट अतिथि मणिलाल जी जोशी तथा अतिविशिष्ट अतिथि परशुराम सेना राजस्थान के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नीतीश कौशिक तथा विद्याशंकर मेहता थे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत जिला संगठन मंत्री बृजेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, नवीन उपाध्याय, प्रहलाद त्रिवेदी,आशिष जोशी, तहसील अध्यक्ष विपिन मेहता,पृजेश रावल, शैलेंद्र रावल, हिमांशु भट्ट तथा खयाल व्यास ने तिलक लगाकर तथा पुष्पहार व दुपट्टा पहनाकर किया।स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष नरेश जी त्रिवेदी ने संस्कार शिविर के माध्यम से समाज के युवाओं को संस्कारित करने की बात कही। मुख्य अतिथि प्रमोद कौशिक तथा मणिलाल जी जोशी ने युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर विचार रखे।
अतिविशिष्ट अतिथि नीतीश कौशिक ने वर्तमान समय में जातिगत राजनीति करने वाले नेताओं से समाज के युवा वर्ग को बचाने तथा सर्वब्राह्मण समाज के प्रत्येक सदस्य को परशुराम सेना के साथ जोड़ते हुए संगठित समाज की स्थापना करने पर विचार रखे। आज गढ़ी तहसील संरक्षक के रूप में खरवेडा के नटवरलाल जी को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों नरेश जी त्रिवेदी, मणिलाल जी जोशी, नटवरलाल जी खरवेडा, आशिष जोशी, नटवरलाल जी सेवक मसोटिया,हिमांशु भट्ट, मुकेश जी पंड्या, रौनक पंड्या चितरी, निखिल, हिमेश ठाकर, हिमांशु भट्ट को तिलक तथा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया साथ ही सर्वब्राह्मण समाज के जितने भी सदस्य जो कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत हुए उन्हें सामुहिक श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए गायत्री मंत्र का जाप करने के बाद शांतिपाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव पियुष रावल ने तथा आभार जिला संगठन मंत्री बृजेश जोशी ने व्यक्त किया।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)