कुशला भील संगठन ने राणा पूंजा की जन्म जयंती मनाई, आदर्शो पर चलने का आह्वान किया

- नागनाथ मंदिर परिसर में राणा पूंजा भील की जयंती मनाते कुशला भील संगठन के कार्यकर्ता
वीर शिरोमणि आदिवासी महानायक,आदिवासी समाज के प्रणेता शूरवीर राणा पूंजा भील की जयंती नागनाथ महादेव मंदिर परिसर पर कुशला भील संगठन कुशलगढ़ के द्वारा राणा पूंजा भील की तस्वीर पर माल्यार्पण करके मनाई गई इस अवसर पर कुशला भील संगठन के संस्थापक महेश कटारा की अध्यक्षता में एवं छात्र संघ महासचिव दलपत मईडा के आथित्य एवं वीरेंद्र भाभोर के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ संगठन के संस्थापक महेश कटारा ने बताया कि राणा पूंजा भील आदिवासी समाज का गौरव है जिन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में भील समाज की ओर से युद्ध में विशेष भूमिका निभाई थी एवं महाराणा प्रताप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध में भाग लिया था और भील समाज का मान बढ़ाया था आज हम उसको याद करते हुए उनकी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं इस अवसर पर संगठन मंत्री राहुल डिंडोर राजेश कटारा भगतपुरा विशाल वर्डखियां संतराम भूरिया अशोक देवदा गुड्डू कटारा बादर कटारा श्रवण भाबोर विकास डोडियार सुनील मईडा एवं कई संगठन के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुशलगढ़ अरुण जोशी