कुशलगढ़ के कोटडा में सांसद कटारा ने पीएम मोदी की किसान हित योजनाओं की जानकारी दी

कुशलगढ़ के कोटडा में सांसद कटारा ने पीएम मोदी की किसान हित योजनाओं की जानकारी दी
Spread the love

भारतीय जनता पार्टी खेड़ा धरती मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटरा राणगा एवं खजुरा की सामूहिक बैठक के मुख्य अतिथि बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सांसद कनक मल कटारा अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय गोविंद सिंह राव साहब एवं विशिष्ट अतिथि घाटोल के विधायक हरेंद्र निनामा पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर हसमुख भाई मेईडा पार्टी के महामंत्री मुकेश रावत जिला उपाध्यक्ष कान हींग रावत मंडल अध्यक्ष राकेश चौरसिया आदि की उपस्थिति में आत्मनिर्भर भारत योजना एवं किसान कल्याण चौपाल तथा किसान के लिए लाए गए बिल के बारे में विस्तृत जानकारी सांसद कटारा द्वारा दी गई।

साथी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने एवं सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसानों की आय दोगुनी करने एवं उनके लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण के लिए किसान हितों के बिल की जानकारी दी गई साथ ही ग्राम पंचायत कोटडा के नाथू भाई मईडा जो पूर्व में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहे हैं उन्होंने अपनी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा एवं पार्टी में कंधे से कंधे मिलाकर के काम करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भीमपुरा के सोडलिया गांव के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर के भाजपा का सदस्यता ली साथ ही जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं आने वाले समय में संगठित होकर इस क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत कोटडा की सरपंच आशा देवी खजुरा की सरपंच शीला कुमारी गोपालपुरा सरपंच मानसिंह डाबी शोभावटी सरपंच शांतिलाल कटारा बरसाला सरपंच भूर सिंह खराड़ी रूपगढ़ सरपंच भीमा भाबोर चौखवाडा सरपंच बहादुर निनामा भीमपुरा सरपंच पति धारू डामोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रताप लबाना नगर मंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी जिनेंद्र सेठिया,राहुल झाला मोहित पटेल महामंत्री गौतम भाबोर तोल सिंह हटीला मोती लाल डामोर , पूर्व सरपंच बादर भाई आबू सिंह जी सोहन लाल जी देवदा बहादुर , कालू सिंह ठाकुर भाई आदि प्रमुख कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कुशलगढ़ अरुण जोशी

IMG-20201007-WA0183-1.jpg IMG_20201009_162729-0.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!