कुशलगढ़ विद्या निकेतन विद्यालय परिषद में मातृशक्ति महासंग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कुशलगढ़ विद्या निकेतन विद्यालय परिषद में मातृशक्ति महासंग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योत्सना पंड्या ने की । पंड्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान ललित दवे विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला सचिव थे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री हरेंद्र पाठक व मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता जैन थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के संस्था प्रधान श्री कैलाश चंद्र राव ने विद्यालय के प्रतिवेदन के में कोरोना महामारी के भय से मुक्त होने और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय प्रारंभ करने की जानकारी दी जिसमें ऑनलाइन क्लास मोहल्ला पाठशाला, सेवा कार्य, समस्या समाधान कक्षा नई शिक्षा नीति व संस्कार की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान ललित जी दवे ने मातृशक्ति को आह्वान किया कि देश की आवश्यकतानुसार,देशभक्त, स्वाभिमानी सच्चे नागरिक तैयार करने में मा की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने शिवाजी का उदाहरण देकर मातृशक्ति को आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान हरेंद्र जी पाठक ने विद्यालय व्यवस्थाओ की जानकारी दी। परिचय प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य परेश बुनकर ने कराया । कार्यक्रम का संचालन खुशाली राव ने किया व आभार प्रदर्शन नारायण लाल रेबारी ने किया। इस अवसर पर हिम्मत सिंह सोलंकी, रूप सिंह लबाना,सुशील पाठक, बलवीर देवदा, धुलचंद लबाना,मेघना राठौड़ व प्रीति ठाकुर उपस्थित थे
कुशलगढ़ अरुण जोशी