सरोना पाटन चौसठ जोगणिया माताजी मंदिर पर हुई नवरात्रि की घट स्थापना

कुशलगढ़ से 30 किलोमीटर स्थित पाटन सरोना शक्तिपीठ चौसठ जोगणिया माताजी मंदिर पर हुई नवरात्रि की घट स्थापना। कुशलगढ़ विधायक श्रीमती रमिला खड़िया ने की घट स्थापना कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा गया। प्रख्यात पंडित दीपेश भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कराया गया। घटस्थापना मंदिर समिति के व्यवस्थापक मधुसूदन शर्मा, एडवोकेट वसूलाल, रमिला पचाल, लक्ष्मणलाल सहित भक्त इस कार्यक्रम में मौजूद थे। हम आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के वजह से शक्ति स्थल पर गरबे व अधिक धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा। केवल प्रात कालीन आरती के अलावा अष्टमी को होने वाला यज्ञ ही होगा। यह जानकारी मंदिर व्यवस्थापक डॉ.मधुसूदन शर्मा ने दी।
अरुण जोशी (कुशलगढ)