जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव हेतु मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव हेतु होने वाले चुनाव मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को देखते हुए। ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों की बैठक तहसील सभागार में ली गई। उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मैं सभी 162 मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं तथा पानी,बिजली, फर्नीचर,मतदान कार्मिकों के ठहरने के लिए बिस्तर,खाना, पीने के पानी,शौचालय एवं मतदान केंद्रों के बाहरी परिसर में साफ-सफाई एवं बेरीकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दायित्व सौंपा।
उपखंड अधिकारी ने सभी कार्मिकों को मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन चाक चौबंद व्यवस्था रखने प्राबंध किया। साथी अपने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दी। बैठक में नायब तहसीलदार नितिन मेरावत,पंचायत प्रसार अधिकारी वालसिह राणा, सुनील शाह,अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी सबु रावत, ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष मोहन पारगी,रामरख गोदारा एवं ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।
अरुण जोशी (कुशलगढ़ )